Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2015

5th PILLAR-ENGINEERS..

जब कोई अपना सदियों बाद फिर से मिल जाता है, तब दिल और दिमाग दोनों ही कुछ अलग अंदाज में अपने जज्बात बयान करते हैं और कहते हैं कि-- तुम्हारे लौट आने से खुशी भी लौट आयी है  मेरी धूमिल पड़ी पहचान मुझे फिर से दिलायी है  कई वर्षों से उजड़ा था जो  बाग़ उसमें आज, न जाने क्यूँ  वही रिमझिम घटाये लौट आयी हैं  अभी तक हर एक लोकतांत्रिक देश को चलाने के लिए चार pilar सबसे महत्त्वपूर्ण  माने गए हैं  1. संसद  2 क़ार्यपालिका  3 न्यायपालिका 4 मीडिया  मेरे हिसाब से एक महत्वपूर्ण स्तम्भ और भी है जो किसी भी देश की आर्थिक स्थिति के विकास का मानक है  और वे हैं  5 इंजीनियर  ये मेरा मानना है मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द किताबों में संशोधन होगा और एक नाम और जुड़ेगा--- तब कहता हूँ कि  किसी का दर्द कम करके उसे जीना सिखाना है  मेरा जो भी बचा जीवन किसी के काम लाना है  कई जीते हैं दिल के देश पर मालूम है मुझको  सिकंदर हूँ मुझे रोज खाली हाथ जाना है  जीवन का सम्बन्ध प्रेम से बहुत ही अजीबो -गरीब ...